खुशी का है आलम अब बैंक कर्मियों को 10 सरप्राइजेज होली डे एवरी ईयर

Loading

चंडीगढ़:-10 जुलाई :-आरके कुमार शर्मा/ करण शर्मा:- बैंकों में काम करने वालों की मौज तो सबको दिखाई देती है लेकिन वह कितनी मेहनत करते हैं यह बहुत कम लोग जानते हैं!! और इसीलिए अब सरकार ने बैंक कर्मियों के लिए एक तोहफा मुबारक किया है। और यह तोहफा है हर साल उनको 10 सरप्राइस छुट्टियां मिला करेंगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने तमाम बैंक कर्मचारियों के लिए एक बहुत ही नया फैसला सुनाया है। आरबीआई से मिली जानकारी मुताबिक जो बैंकर्स संवेदनशील पदों पर कार्यरत हैं। उनको हर साल कम से कम 10 दिन की सरप्राइस लीव मुबारक की जाएंगी ।इन कर्मचारियों को हर साल मैंडेटरी लीव के तहत 10 दिन की छुट्टी अचानक पेश की जाएगी। आरबीआई का नया नियम शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक के अलावा रूरल डेवलपमेंट बैंक और कोऑपरेटिव बैंक कॉफी तुरंत प्रभाव से लागू होगा। इस खबर से संबंधित  बैंकर्स को बेहद खुशी होगी। और उनके काम के स्तर में भी तेजी और पारदर्शिता बढ़ेगी। उनके अंदर काम करने के प्रति विश्वास लगन निष्ठा का भी इजाफा होगा।।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159213

+

Visitors