दस इंस्पेक्टर्स डीजीपी ने किये इधर से उधर

Loading

दस इंस्पेक्टर्स डीजीपी ने किये इधर से उधर 
चंडीगढ़ ; 12 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–चंडीगढ़ के दस पुलिस इंस्पेक्टरों ने नए कार्यभारों के साथ इस वर्ष की लोहड़ी और मकर संक्रांति नए पुलिस प्रभागों में मनाई ! यानि कि डायरेक्टर जनरल पुलिस यूटी चंडीगढ़ ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को दस पुलिस इंस्पेक्टर्स को यहाँ से वहां किया ! उक्त नए ऑर्डर्स के मुताबिक अब रणजोध सिंह [ एसएचओ पीएस -49 ] आरटीसी और जसविंदर कौर सीएलआई आर टी सी  से एसएचओ पीएस 49, शादी लाल एसएचओ पीएस सारंगपुर को पीसीआर व् जसमिंदर सिंह आरटीसी को अब एसएचओ पीएस सारंगपुर व् दविंदर सिंह एसएचओ पीएस इंडस्ट्रियल एरिया से ट्रैफिक में तो जाहिद परवेज खान को पीसीआर से एसएचओ पीएस इंडस्ट्रियल एरिया और बलदेवकुमार एसएचओ पीएस मौली जागरां को अब आरटीसी आउटडोर तो कपिल देव ट्रैफिक को अब एसएचओ पीएस मौली जांगरां सहित रामरतन एसएचओ पीएस मलोया को अब ट्रैफिक में और प्रदीप कुमार ट्रैफिक को अब एसएचओ पीएस मलोया तैनाती दी गई है ! डीजीपी के हुक्मों मुताबिक ये तत्काल प्रभाव से लागू होंगे ! शहर में आजकल स्नैचिंग्स बढ़ने से पुलिस की भी मुस्तैदी क्यूरी में है ! रात को गश्त बढ़ने से हैरत की बात है कि अब चोरियां ठगियां आदि दिन के उजाले में अंजाम दी जा रही हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158588

+

Visitors