![]()
नई दिल्ली:- 05 जुलाई अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:– विश्व के बेजोड़ और भारत के नायाब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीवनशैली पर लिख रहें हैं किताब।। जिसमें पीएमओ राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह के विशेष विचारों को जगह देने पर चर्चा हुई।
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीवनशैली से प्रभावित होकर उनके व्यवहार और कुशल नेतृत्व एंव कुशल क्षमता पर एक विशेष किताब लिखने की शुरुआत करने वाले महाराष्ट्र सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता डॉ अहमद राणा ने पीएमओ के राज्यमंत्री सह उधमपुर जम्मू-कश्मीर से सांसद डॉ जितेन्द्र सिंह से 4 कुशक रोड नई दिल्ली स्थित आवास पर एक विशेष मुलाकात किया।इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी जी पर अपने विचारों को रखने वालों में प्रख्यात विद्वान, धर्मगुरुओं, फ़िल्म अभिनेताओं तथा देश के बड़े उद्योगपति शामिल हैं।इसी क्रम में डॉ जितेंद्र सिंह जी के विचारों को भी नोट किया गया है जो कि पुस्तक में प्रकाशित की जाएगी।डॉ अहमद राणा ने पीएमओ राज्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचित करते हुए कहा कि देश के यशश्वी एंव सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरीके से भारत की संस्कृति, विरासत और विकास को नया आयाम देकर संभाला है उस से पूरी दुनिया में मुल्क का नाम रौशन हो रहा है और यही वजह है कि कई इस्लामिक देशों ने मोदी जी को सबसे बड़ा एवार्ड देकर भी सम्मानित किया है।इस अवसर पर ईस किताब के सहयोगी लेखक हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी भी मौजूद रहें।
डॉ. अहमद राणा, पूर्व अध्यक्ष उर्दू साहित्य एकेडमी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महाराष्ट्र शासन ने बताया कि विदेशों में भारत के साथ स्थापित करने में मोदी ने खुद को दूसरा सरदार पटेल सादृश साबित किया है।

