चंडीगढ़:- 3 जुलाई:-आरके विक्रमा शर्मा +करण शर्मा:– सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से खाने को लेकर बिल्ली और चूहे की जबरदस्त जंग की वीडियो वायरल हो रही है! उक्त वीडियो में बिल्ली कटोरी में कुछ खा रही है। इतने में एक चूहा बगल से बिना डरे उसे निहारता है। फिर आगे बढ़ता है। उसका मुंह सूंघता है कि उसने उस कटोरी से कुछ खाया तो नहीं है। जैसे ही उसे मालूम पड़ता कि बिल्ली ने कटोरी से कुछ खाया है। बिल्ली पर चूहा ऐसे टूट पड़ता है जैसे सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना के वीर नौजवानों ने पाकिस्तान को नेस्तनाबूद किया था। बिल्ली एक ओर खड़ी हो जाती है। और बेबसी में देखती है कि चूहा अपनी मौत से बेपरवाह होकर उस कटोरी में से जो भी भोजन है। ग्रहण करता है। और कुछ जोर न चलने पर बिल्ली मजबूर होकर पतली गली से निकल जाती है। और चूहा बिल्ली के खौफ से ऐसे बेपरवाह जैसे आजकल हिंदुस्तान में हिंदू लोग एक क़ौम विशेष से बेपरवाह होकर सुरक्षित होने का मुगालता पाले हुए हैं।