पत्रकारिता के स्तंभ जसविंदर सिंह का देहावसान पत्रकारिता जगत में पसरा शोक

Loading

चंडीगढ़:-27 जून:-आर के विक्रमा शर्मा/करण शर्मा :–  कलमकार या पत्रकार कहिए यह बुद्धिजीवी यह किसी वर्ग विशेष या किसी प्रांत, स्टेट की सीमा में बंधे हुए नहीं होते हैं। यह समूचे समाज के प्रहरी हैं।जैसे प्यार के लिए कोई सीमा नहीं होती है। उसी तरह कलमकार के ख्यालात की भी कोई सीमा नहीं होती है। इसीलिए यह सभी के सर्वमान्य और सर्व सम्माननीय हस्तियों में शुमार होते हैं। इसी लिए चंडीगढ़ की एक जानी पहचानी जर्नलिस्ट हस्ती का इस जहां से रुखसत होना, चंडीगढ़ या देश का ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक खामियाजा है। जिसकी भरपाई असंभव है। इसीलिए कृतज्ञ भौतिक समाज देश के प्रहरियों डॉक्टरों व सैनिकों सहित कलमकारों और पुलिस व सेवा व्रतियों की ऋणी ‌ है।

पंजाब हरियाणा की राजधानी सोहणी सिटी चंडीगढ़ के सेक्टर 27 के निवासी और पत्रकारिता जगत के जाने-माने सीनियर जर्नलिस्ट सरदार जसविंदर सिंह जी  रणजीत सिंह अहलूवालिया के भाई आज रविवार 7 जून को यकलखत अकाल चलाणा कर गए हैं। सीनियर जर्नलिस्ट जसविंदर सिंह के देहात की खबर सुनते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त है अल्फा न्यूज़ इंडिया सीनियर जर्नलिस्ट्स जसविंदर सिंह के देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त करती है। और शोक संतृप्त परिवार के साथ दुख साझा करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109012

+

Visitors