विश्व नशा विरोधी और नशा तस्करी विरोधी दिवस कह दो अब वो नशा बस

Loading

चंडीगढ़:- 26 जून:- आरके विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:– आज विश्व नशा विरोधी और नशा तस्करी विरोधी दिवस है। नशे की गिरफ्त में पूरी दुनिया आ चुकी है। इससे बचने का एक ही उपाय है। अच्छी संगत अच्छा व्यवहार अच्छा खानपान और अच्छे सद्विचार, यह महज एक इच्छाशक्ति का ही वरदान हो सकता है। सोचो और इस बुराई यह गंदगी से दूर हट जाओ। और जो इसके गिरफ्त में हैं। वह भी दृढ़ इच्छाशक्ति से से तत्काल प्रभाव से नहीं, तो धीरे-धीरे इसको  आप त्याग सकते हैं। इसकी शुरुआत 1989 को इसी दिन से हुई थी। प्रण लिया गया था कि धरती पर से खासकर करके हिंदुस्तान से नशा और नशा तस्करी को बिल्कुल खत्म किया जाएगा। उसके लिए हम सभी नागरिकों को एकजुट होकर सरकार का खासकर पुलिस और कानून का हर कदम पर साथ देना होगा। और उन लोगों का भी साथ व सहारा सहित मार्गदर्शक बनना होगा जो नशे की अंधी दौड़ में दौड़ाक बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109037

+

Visitors