5वां रक्तदान शिविर गाँव में 21 को

Loading

5वां रक्तदान शिविर गाँव में 21 को 

चण्डीगढ़ : 18 जनवरी : आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—–सिख धर्म सिख कौम के संस्थापक गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों, माता गुजरी व शहीदों को समर्पित 5वां रक्तदान शिविर 21 जनवरी को गाँव दडुआ में स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगाया जाएगा ! जो सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। गाँव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान स. शिंगारा सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये रक्तदान शिविर समाजसेवी संस्था निष्काम सेवक जत्था, पीजीआई के सहयोग से लगाया जा रहा है जो गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क दवाइयां वितरित करने व लंगर सेवा के कार्यों में जुटी हुई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158584

+

Visitors