हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा को लगातार दूसरी बार गेलेन्ट्री प्रमोशन

Loading

जैसलमेर 24 जून अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–:- जैसलमेर जिला पुलिस के साइबर सेल में तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा को लगातार दूसरी बार गेलेन्ट्री प्रमोशन मिला है। गौरतलब है कि साइबर सेल, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में पदस्थापित हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा पुत्र चंदनाराम निवासी नेहड़ाई को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष कमेटी की ओर से जैसलमेर में पहली बार हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक के पद पर विशेष पदोन्नति दी गई।अपने स्वभाव से शांत व वर्क इज़ वरशिप में विश्वास रखने वाले मुकेश बीरा ज़ैसलमेर पुलिस में अपना अलग स्थान रखते हे. ज़ैसलमेर सहित आस पास के कई ज़िलों में बड़े बड़े प्रकरनो क़ो सुलझाने में इनका अहम रोल देखा गया हे .हाल ही में फलोदी ज़ेल ब्रेक प्रकरण में कई किलोमीटर पेडल चल अपनी जान क़ी बाज़ी लगाकर केदियो को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी वही उन्होंने जिले के कस्बा पोकरण में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोडऩे में सराहनीय कार्य किया, साथ ही जैसलमेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित अनसुलझे हत्याकाण्ड का खुलासा करने, डकैती व लूट के आरोपियों की गिरफतारी करवाने, अपराधों की रोकथाम, लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों में अपराधियों के गिरोहों को पकड़वाने, जिले में साम्रदायिक सद्भाव कायम करने, लूट के वांछित अपराधियों को गिरफतार करवाने, अपहरण के आरोपियों की गिरफतारी, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी गये वाहनों की बरामदगी और अवैध हथियार सहित संगठित अपराधियों की धरपकड़ व अपराधों की रोकथाम के साथ विभिन्न प्रकार के अनसुलझे अपराधों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ में विशेष योगदान दिया। विभाग की ओर से उन्हें समय-समय पर पुरस्कृत किया जाता रहा है। बीरा द्वारा पूर्व में भी साइबर सैल में पदस्थापित रहते हुए कई प्रकरणों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाई गई। जिसमें हेरोइन प्रकरण के तस्करों को गिरफ्तार करवाने, लाखों की ठगी के प्रकरण में ठगों को गिरफ्तार करवाने, ब्लाइंड मर्डर के मामलों को ट्रेस करने, नकली कांच से करोडों की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश सहित कई प्रकरणों में सराहनीय कार्य किया। इससे पूर्व में बीरा को गैलेंट्री प्रमोशन तथा राजस्थान पुलिस अवार्ड 2016 समेत विभिन्न पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। दूसरी बार गेलेंट्री प्रमोसन मिलने पर उन्हें पुरे ज़िले से उन्हें बधाइयाँ मिलने का दोर जारी है।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158730

+

Visitors