चंडीगढ़ :23 जून:– आरके विक्रमा शर्मा:— बंगाल के व्यक्तित्व डॉ० श्यामाप्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने देशभक्ति के साथ-साथ भारतीय राजनीति में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की । आज मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी के मंडल 22 के अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में सैक्टर 32 एवं 46 में पौधा रोपण किया गया। सभी कार्यकताओं द्वारा पौधरोपण करके श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए, उनके नाम पर समर्पित एक पौधा लगाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से एरिया पार्षद व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, रंजना अग्रवाल गौरी शंकर राय, संजीव वर्मा, मीणा चड्डा और बबलू दुबे, राकेश दुबे व पंचम सुपरना शर्मा, श्याम लाल जी बाबू राम जी डॉक्टर राजकुमार सूद, सोनम वर्मा पंकज, दीपक माधव, लक्ष्मी देवी, शांति देवी सहित कमला रानी आदि उपस्थित रहे|