यशपाल सहगल की रस्म पगड़ी 30 जनवरी को सेक्टर 44 सी में

Loading

यशपाल सहगल की रस्म पगड़ी 30 जनवरी को सेक्टर 44 सी में    
चंडीगढ़ ; 24 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /हरीश शर्मा ;—–मर कर कोई मर जाता नहीं और जा कर कोई आता नहीं  ……..  अपने उसूलों के मसीहा रहे यशपाल सहगल अब इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं ! उनकी स्मृति शेष ही अब सब के लिए विशेष हैं ! 18–19  जनवरी  रात्रि को भौतिक संसार को अलविदा कह कर जाने वाले यशपाल सहगल जी ने हमेशा उसूलों को तरजीह दी और ईमानदारी और सादगी भरे जीवन की ही अलख जगाये रखी ! उनके शोक संतृप्त सुपुत्र विवेक सहगल के मुताबिक उनकी रस्म पगड़ी सेक्टर 44 सी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के साथ लगते शहीद उधम सिंह भवन में 30 जनवरी मंगलवार  को बाद दोपहर 01-00 बजे से लेकर 02-00 बजे बाद दोपहर को आयोजित की जाएगी ! 
यशपाल सहगल जी ने यूटी प्रेस सेक्टर 18 में बतौर असिस्टेंट सेक्शन होल्डर सेवा निवृति प्राप्त की थी ! अंतिम दौर में अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 45 बी में रिटायर्ड जीवन बड़े आनंद और आराम से व्यतीत कर रहे थे ! अपने पीछे धर्मपत्नी        सहगल और बेटे विवेक सहगल बहू    सहगल सहित पोते पोती और छोटा बेटा बहु पोते पोतियां छोड़ गए हैं ! जीवन में हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ने वाले यशपाल सहगल शांत और शिष्ट जीवन के हिमायती रहे ! परिवार के प्रति अपनी हर जिम्मेवारी को बखूबी निभाया तभी तो भरपूर परिवार खूब खुशहाल और सम्पन्न है ! समूचा परिवार ही नहीं बल्कि उनके मित्रगण और चाहने वाले जानने वाले सब शोकाकुल हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160164

+

Visitors