अक्सिप्स में इंटर हॉउस एस्से कम्पीटिशन सम्पन्न

Loading

अक्सिप्स में इंटर हॉउस एस्से कम्पीटिशन सम्पन्न 

चंडीगढ़ ; 25 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;——स्थानीय सेक्टर 45 ऐ स्थित जीत कर्म सिंह इंटरनैशनल पब्लिक स्मार्ट स्कूल में इंटर हॉउस एस्से राइटिंग कम्पीटिशन सम्पन्न हुआ ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ जस्मीन कालरा  ने बताया कि ये इंटर हॉउस कम्पीटिशन कक्षा पांचवीं के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया था ! राष्ट्रीय नेताओं सहित महान शहीदों के विषय पर प्रस्ताव लिखने का आयोजन सब में नयी स्फूर्ति और नवसोच का संचार कर गया ! स्टूडेंट्स ने बड़े सधे स्तर का प्रस्ताव लिखने के अपने हुनर का प्रदर्शन किया ! विजेता स्टूडेंट्स को डायरेक्टर प्रिंसिपल कालरा ने पुरस्कृत किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159271

+

Visitors