प्रशासन की मंथली के चक्कर में मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं टेंपो

6 total views , 1 views today

 कानून अंधा हो चुका है शहर की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहें ओवरलोड ऑटो
अबोहर ; 25 जनवरी ; अल्फा न्यूज़ इंडिया /धर्मवीर शर्मा राजू ;---- अबोहर शहर की सड़कों पर ओवरलोड ऑटो लोगोंं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ऑटो चालक चन्द रुपए की खातिर लोगों की जिंदगियों से खेल रहे हैं। ऑटो चालक नियमों की पालना नहीं कर रहे, न ही पुलिस व प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई कर रही। 
ऑटोचालकों की मनमर्जी से लोग परेशान
ऑटो चालक  चंद रुपए के लिए कहीं भी ऑटो रोक सवारी बिठा लेते है जिससे कि हादसे का डर बना रहता है। इस दौरान जब कभी ऑटो चालक को कोई गाड़ी टक्कर मार दे तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं और दूसरी गाड़ी का ही कसूर निकालते हैं। बड़ी हैरानी की बात है कि पुलिस भी उन्हें रोकने या उन पर कोई कार्रवाई नही करती। केवल खानापूर्ति के लिए कुछेक ऑटो के चालान कर देती है। 
ज्यादा सवारियां बैठाने की होड़ में लड़ाई
दूसरे से पहले ज्यादा सवारियां बैठाने की होड़ में ऑटो चालकों का लडऩा आम बात है। जरूरत से सवारियां बैठाकर ऑटो चालक कानून के साथ-साथ सवारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऑटो में 3-4 सवारियां बिठाने की परमिशन इसलिए भी है क्योंकि ऑटो के 3 टायर होते हैं। 3-4 सवारियों के कारण ऑटो का बैलेंस बना रहता है लेकिन जैसे ही सवारियां 3 गुना हो जाती हैं, ऑटो चालक का भी पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रहता। हल्के-सा कट के कारण भी ऑटो पलट जाता है। ऑटो में 3 से 4 सवारियां बिठाने की अनुमति है लेकिन ऑटो चालक अधिक पैसे कमाने के लालच में 10 से 12 सवारियों को बिठा लेते हैं। ऑटो चालक सवारी बिठाने और उतारने के लिए बीच सड़क ही खड़े हो जाते हैं व शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का कारण बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

237527

+

Visitors