विश्व रक्तदाता दिवस मौके निरंकारी मिशन को मानवीय सेवा हेतु किया सम्मानित

Loading

  • चंडीगढ़, 14 जून (अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क )– सन्त निरंकारी मिशन की संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन चंडीगढ़ जोन को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ,सेक्टर 16 में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सन्त निरंकारी मिशन की ओर से यह प्रशस्ति पत्र चंडीगढ़ के संयोजक नवनीत पाठक जी ने प्राप्त किया।

चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0 के0 कश्यप जी ने बताया कि सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशानिर्देशों के अनुसार वर्षभर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है। जिसका मूलतः एक ही उद्देश्य है मानवता के लिए पूर्ण समर्पण होकर मानव मात्र के लिए जीवन जीना। कोरोना महामारी के दौरान भी चंडीगढ़ जोन में रक्तदान शिविर लगते रहे। यह प्रशस्ति पत्र उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित है जिन्होने सतगुरु के आदेश को मानकर सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज जी के उस भाव “मानव रक्त नालियों में नही, नाड़ियों में बहना चाहिए” को अपने कर्म द्वारा चिरतार्थ किया है। उन्होंने चंडीगढ़ स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ अमनदीप कंग व ब्लड बैंक की सिमरजीत कौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी सन्त निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए सदैव की भांति सहयोग देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132388

+

Visitors