मोबाइल मार्केट 22 में स्वैच्छिक रक्तदानियों ने 32 यूनिट रक्त किया दान

5 total views , 1 views today

चंडीगढ़: 16 जून : आरके शर्मा विक्रमा+ करण शर्मा:–कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में आयी रक्त की भारी किल्लत को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी ने आज बुधवार को मोबाइल मार्किट  में रक्तदान शिविर आयोजित किया। उक्त रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने स्वैच्छिक रक्तदानियों से रक्त एकत्रित करने में महती भूमिका निभाई है। इस दौरान कोविड-19  से बचाव के लिए विशेष सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।

इस बाबत अधिक जानकारी  अल्फा न्यूज़ इंडिया को उपलब्ध करवाते हुए  योगी खानदानी वैद्य के असली और पुश्तैनी परंपरा को चिरंजीवी रखे हुए वैद्य सुखजिंदर सिंह योगी ने बताया कि शिविर सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ। और दोपहर 4:00 बजे सम्पन्न हुआ। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर निपुण परिजा की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। रक्त पीजीआई ब्लड बैंक चंडीगढ़ द्वारा भेजी गयी वातानुकूलित मोबाइल वैन में लिया गया। 32 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छिक रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेल्फयर एसोसिएशन सेक्टर 22बी के प्रेजिडेंट सुभाष नारंग के कर कमलों द्वारा किया गया। सुभाष नारंग ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है। साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ से राकेश कुमारी सहगल, विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, विकास कालिया, वरिंदर गाँधी, राजिंदर गुलाटी व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। रजनीश फोटो लैब के स्वामी बीरबल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन करने पर आयोजकों को और युवा रक्तदान यों को शाबाशी और बधाई का पात्र बताया। लिंक 22 मोबाइल शॉप से अनिल कुमार जेजी, विक्की बुडैल ने विश्वास दिलाया कि रक्तदान शिविर सफल बनाने में मार्केट के युवा कभी पीछे नहीं हटेंगे।और रक्तदान शिविरों में रक्तदान हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

237779

+

Visitors