चंडीगढ़: 14 जून: अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:-– सेक्टर 40 स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में छठें चरण की वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिस में सेक्टर वासियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ टीकाकरण की 18+ पहली डोज यानि टीका लगवाया। आयु वर्ग 45 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीनेशन दूसरी डोज का लाभपात्र बनाया गया। उक्त टीकाकरण अभियान के लिए अधिक जानकारी देते हुए भगवान शिव जी के अनन्य भक्त मंदिर के जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि मंदिर सोसायटी के सक्रिय सदस्यों ने सभी टीकाकरण अभियानों को कामयाब बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। कोरोना वारियर्स डॉक्टर नर्स सहायक स्टाफ और स्थानीय लोगों को भी अटूट सेवा भाव के लिए सराहते हुए इन सब की स्वस्थ दीर्घायु की कामना भी की।
उक्त टीकाकरण अभियान संबंधी अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते विनोद कुमार राणा, कोषाध्यक्ष, जिला 2 बीजेपी चंडीगढ़ और ऑफिस सेक्रेटरी हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ सहित जनरल सेक्रेटरी श्री शिव शक्ति मंदिर कमेटी, संगठन सचिव हिन्दू महा सभा चंडीगढ़, महासचिव एल आई जी एवं ई डब्ल्यू एस रैजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने कहा कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने को प्राथमिकता देते हुए छठें चरण में 220 भक्तजनों ने मंदिर में टीकाकरण करवाया।