नारी की नारी शत्रु, लड़कियों से अधेड़ महिला करवाती जिस्मफरोशी, पुलिस ने कर डाला धंधा ही मंदा

Loading

चंडीगढ़ ;14 जून: अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:–मेरे  देश महान के अलग-अलग प्रांतों से  जिस्मफरोशी के मामले उजागर हो रहे हैं।और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है| जिस्मफरोशी का हैरत में डाल रहा  एक मामला पंजाब के समराला जिला लुधियाना से सामने आया । यहां एक कॉलोनी में एक घर में लड़कियों के जिस्म से खेलने का सिलिसला जारी था| जिसकी भनक पुलिस को लगी।

धंधे में लिप्त इन लोगों पहुंच इतनी जबरदस्त है कि दहशत के मारे पूरे क्षेत्र में कोई इनके खिलाफ जुबान तक खोलने को राजी नहीं है। और तो और पुलिस तक को भी कोई सूचना पहुंचाने की जहमत नहीं उठा रहा था। ऐसे में जैसे तैसे इलाका पुलिस को इसकी भनक पड़ ही गई।और पुलिस ने बिना वक्त गंवाए पूरी मुस्तैदी से अपनी कार्रवाई को पूरी ईमानदारी से अंजाम देते हुए, इस घिनौने धंधे का पटाक्षेप कर दिया।

घोर निंदा लायक उक्त जिस्मफरोशी का पनपता कारोबार कई लड़कियों की जिंदगी को तबाह कर  रहा है| इस कारोबार में कई लड़कियां तो अपनी मर्जी से आती हैं। लेकिन कई लड़कियों को मजबूरन अपने जिस्म की नुमाइश करनी पड़ती है| इन्हें या तो तस्करी के रूप में यहां तक पहुंचाया जाता है। या फिर ऐसा करने के लिए न चाहते हुए भी ये इस दलदल तक पहुंचती है|

क्षेत्रीय पुलिस ने कॉलोनी स्थित घर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे को बेनकाब करने के लिए छापेमारी की। तो घर से कई लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया गया| पुलिस ने इस संबंध में बनती धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि एक अधेड़ महिला जिस्मफरोशी का यह धंधा चला रही थी| यह अपने घर पर बाहर से लड़कियों को बुलाती थी और फिर घर पर जिस्मों का नंगा नाच और वहशत की दहशत की दरिंदगी होती थी।।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस धंधे में और कौन-कौन बड़े सफेदपोश सम्मिलित हैं जिनके इशारे पर है जिस्मफरोशी का धंधा इलाके में जय शब्द का पर्याय बना हुआ है पुलिस यह भी पता लगाएगी कि यह लड़कियां किन-किन अन्य प्रांतों से यहां लाई जाती हैं और इनको यहां तक पहुंचाने के लिए किन-किन बड़े मगरमच्छ दलालों का हाथ है इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति इज्जत का भाव उमड़ना स्वभाविक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159013

+

Visitors