चंडीगढ़ 14 जून आर क विक्रमा शर्मा :–वर्ष 2004 में आज ही के दिन को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में घोषित किया गया था तब से लगातार हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है लोगों को लोगों के आने के लिए प्रेरित किया जाता है क्योंकि मानव जीवन को बचाने के लिए मानव का ही रक्त पहला और अंतिम उपाय है इसलिए निसंकोच भाव से निस्वार्थ भाव से मानवता को सम्मुख रखते हुए धर्म कर्म से प्रेरित हो स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें आपके एक बार रक्तदान करने से तीन लोगों का जीवन बचाया जाता है और रक्तदान करने से अपना शरीर भी स्वस्थ रहता है इसीलिए रक्तदान को लेकर उड़ने वाली अभी भी ध्यान ना दें तर्कसंगत बातों को समझें और किसी के जीवन को बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहें किसी जमाने में मौत का बदला मौत के खून का बदला खून होता था लेकिन अब संदेश यही है कि खून को इनकी मानव जीवन को मानव जीवन अपना खून देकर ही बचा सकता है आओ हम सब आज के दिन संकल्प लें कि हम किसी का भी जीवन खून की कमी के कारण गोवा नहीं सकते हैं हमें खुद भी रख दान करना चाहिए और समर्थ सब लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए अल्फा न्यूज़ इंडिया तमाम रक्त दाताओं को आज के दिन की शुभकामनाएं और उनके मंगलमय स्वस्थ जीवन की मंगलकारी शुभकामना देता है।