किंगखान की बेटी की मादकताभरी अदाओं का दर्शन वायरल

Loading

 किंगखान की बेटी की मादकताभरी अदाओं  का दर्शन वायरल

चंडीगढ़ ; 3 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—— बालीबुड के नजारे भी क्या खूब समां बांध देते हैं कि देखने वाले खुद को इनमे खो जाने से रोक ही नहीं पाते ! कौन नहीं चाहता बालीबुड का हिस्सा बनने का मौका उनके भी नसीब  में हो ! और फिर हस्ती ही बालीबुड के सुपरस्टार जैसी हो तो फिर तो लाइफस्टाइल की नकल तो जमाना करता है ! फिर भला खुद सुपरस्टार या उसकी बीबी गौरी खान हो या फिर बेटे अब्राम और बेटी सुहाना खान !

 जिक्र यहाँ शाहरुखखान और गौरिखान की बेटी  सुहाना खान का है ! जिसके उफनते हुस्न का हर कोई दर्शनाभिलाषी बना हुआ है ! सुहाना है ही ऐसी कि जो कोई इक बार देखे बस देखता रह जाता है !

        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159068

+

Visitors