मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी व ठेकेदार की धक्काशाही के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस

Loading

चंडीगढ:- 13 जून:- आर के विक्रमा शर्मा +करण शर्मा:—सेक्टर-26 मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी व ठेकेदार की धक्काशाही के खिलाफ प्रेस वार्ता में स्थानीय मीडिया प्रेस के पत्रकार रूबरू होंगे।

सेक्टर-26 मंडी में अवैध पार्किंग चार्ज व कारोबारियों के साथ हो रहे धक्केशाही और तमाम आगे पेश आ रहीं अव्यवस्थाओं और नियमिताओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। नारियल पानी के लोकल व्यापारी प्रदीप राणा, भूपिंदर व मनीष और टेंपू यूनियन के प्रधान अशोक कुमार चौहान विषय संबंधित तमाम मुश्किलातों और कानून के दायरे से बाहर  किये जाने वाले उक्त क्रियाकलापों/कारगुज़ारियों की जानकारी प्रेस पत्रकारों के सामने रखेंगे। उक्त प्रेसवार्ता /प्रेस कॉन्फ्रेंस सेक्टर 26 मध्य मार्ग पर स्थित कैप्टन सैम पिज़्ज़ा के बैठक हॉल में सोमवार 14 जून को सवेरे 11:00 बजे आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158900

+

Visitors