जीरे के कमाल, नुक्ते और नुस्खे हैं बेमिसाल

Loading

चंडीगढ़ : 12 जून:-अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:–अब तक जीरा  सब्जी मे तड़का लगाने के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है।

इसके अलावा भी जीरा कितना गुणकारी है।।हमने जो परिणाम जीरे से मिले है उनको भी आपके साथ शेयर कर रहे हैं
👉 अल्सर/खाने की नली मे जख्म–
खाना खाते हुए अक्सर दर्द होने लगता है डॉक्टर बहुत सारे टेस्ट करवाते है।
जैसे-एन्डोस्कोपी-2100₹का होता है।

अल्सर को ठीक करने के लिए बहुत पैसा लगाना पड़ता है। फिर भी ठीक होने का नाम नही।
लेकिन हमारे जीरे में उसको केवल 2-3दिन मे ठीक करने की अद्भुत क्षमता है।
बस 30-40दाना जीरा खूब चबाइए व पीछे से गुनगुना पानी पीजिये।रोजाना सुबह खाली पेट।
चमत्कार होगा।

👉=एसिडिटी/जलन/तेजाब–अक्सर सुबह उठ कर तेजाब का केप्सूल लेते बहुत को देखा होगा।
लेकिन 1 चम्मच जीरा सुबह चबाकर गुनगुना पानी पिंना शुरू करेंगे तो तेजाब बनने की समस्या जाती रहेगी।

👉कार या बस के सफर मे उल्टी–कोई भी टोटका काम नही आएगा।बस जीरा चबाएं।चमत्कार देखें।

👉बदहजमी–स्वाद स्वाद में कुछ ज्यादा खा गए। घबराएं नही जीरा भी चबा लें।

👉बार बार प्यास–अक्सर पकोड़े खाने के बाद बार बार प्यास लगने लगती है।पानी से पेट भर जाता है।लेकिन प्यास फिर भी जाने का नाम नहीं लेती।
जीरा चबाएं ।गले से नीचे उतरते ही जीरा जलन भी शांत करेगा व प्यास को भी।

👉गैस–जीरा खाइये जनाब इसको भी चलता कर देगा।

👍भयँकर दस्त लगे हो तो 1 चमच्च जीरा चबाये ,5 मिंट बाद गुनगुना पानी पिला दे ,दस्त तुरन्त बन्द होंगे।

👉 आंखों में एलर्जी हो , खुजली चलती हो तो जीरे का पानी देना शुरू करे।

👉 हाथ पैरों में जलन होती हो, जीरे का सेवन अधिक करे ।

👉लिवर के सभी रोगों में भुना जीरा ,सलाद के साथ ज्यादा ले तो सभी दिक्कते दूर होगी।

*🌿💉आरोग्य💊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160335

+

Visitors