चंडीगढ़ :-29 मई:- आरके विक्रमा शर्मा:– आपके गृहस्थी में धन आता है! चला जाता है! संचय नहीं हो पाता है! या उसमें किसी भी प्रकार की बरकत नहीं दिखाई देती है! तो आपके लिए पंडित कृष्ण मेहता जी का श्री लक्ष्मी पोटली स्थापित करने का प्रयोजन और उसका महत्व सुधि पाठकों के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया की प्रस्तुति।
किसी भी शनिवार की रात्रि को सवा मीटर लाल वस्त्र लें उस वस्त्र मे 21 चावल के दाने केसर मिलाकर रखें और उसमे एक चांदी की सिक्का रखें एक साबुत सुपारी रखें अब इस पोटली में लाल धागे से 21 गांठें बाँध दें इसके बाद इस पोटली को माँ लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर माँ के चरणों मे रख दें अब माँ के चरणों मे एक देसी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करके माँ से मांगे हे लक्ष्मी माँ मुझे अपना आशीर्वाद इस पोटली के रूप मे दे दीजिये
और माँ के चरणों मे प्रशाद अर्पित करके वह पोटली घर लाकर अपनी तिजोरी मे स्थापित कर दें माँ लक्ष्मी जी के आशिर्वाद से धन मे वृद्धि हो जाएगीlll