नाइयों की दुकान व हेयर कटिंग सैलून खोलने की इजाजत देने की मांग : कैलाश जैन

Loading

चंडीगढ़:-  20 मई:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:–शहर के व्यापारी नेता व चंडीगढ़ उद्योग व्यपार मंडल के संयोजक कैलाश चन्द जैन तथा मनोनीत पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद सलमानी ने शहर में नाइयों की दुकान व हेयर कटिंग सैलून खोलने की इजाजत देने की मांग की है। तथा इस सम्बंध में प्रशासक को पत्र लिखा है।

पत्र में कैलाश चंद जैन ने कहा है कि प्रशासन द्वारा वर्तमान कारोना संक्रमण में लगाई गई पाबंदीयो में दुकादारो को राहत दी गयी है और व्यवसाय की लगभग हर गतिविधियों को खोल दिया गया है जिसके लिए आपका ओर प्रशासन का धन्यवाद ।

लेकिन अभी भी नाइयों की दुकाने व हेयर कटिंग सलून को बंद रखा गया है ।जबकि अधिकतर नाई अथवा हेयर कटिंग सैलून वाले बहुत ही छोटे व गरीब दुकानदार होते है। काफी संख्या में तो नाई पेड़ के नीचे पटरी लगाकर ही अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। इनकी दुकाने न खुलने से इनको रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। और साथ ही साथ शहर वाससयों के लिए भी यह सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है ।

मनोनीत पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद सलमानी ने कहा कि पड़ोसी राज्यो पंजाब व हरियाणा विषेकर ट्राईसिटी के शहर पचंकूला, मोहली, जीरकपुर में इस को मंजूरी दे दी गई है तो चंडीगढ़ में क्यो नही।

कैलाश जैन व हाजी खुर्शीद ने प्रशासक से अनुरोध किया है कि हजारों की संख्या में खाली बैठे इन नाईयो ओर हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले

दुकादारो को भी स्वस्थय की दृष्टि से पूरे ऐतिहात बरतने के निर्देश देकर व सुरक्षा के पूरे इंतजाम सुनिश्चित करने के उपरांत प्रशासन द्वारा जारी सभी मापदंड पूरे करने के बाद सरकारी हिदायतों के अनुसार दुकाने खोलने की इजाजत दी जाए। ताकि ये लोग भी अपनी रोजी-रोटी चला सके।

कैलाश जैन ने यह भी बताया कि इस सम्बंध में वे शीघ्र ही सलाहकार से मिल कर भी अनुरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158693

+

Visitors