कोविड-19 में भी बुद्धपूर्णिमा मनाई जा रही है आस्था श्रद्धा के साथ

Loading

चंडीगढ़: 26 मई: आरके विक्रम शर्मा +करण शर्मा:– हिंदू धर्म में आस्थावान श्रद्धालु आज बुद्धपूर्णिमा का व्रत पर्व और धर्म समागम हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने रस्मो रिवाज के मुताबिक कोविड-19 की दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मना रहे हैं!! चंडीगढ़ के मंदिरों में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भजन कीर्तन किए जा रहे हैं!भले ही दो तीन महिलाएं ही इस विकटत समय में अपनी उपस्थिति से सब की ओर से भगवान के श्री चरणों में वंदना कर रही हैं।

देवी मां की अनन्य भक्त और मां की चौकी से जाने वाली सेविका वंदना गोयल, पटियाले वाली ने भी धर्म में आस्था रखने वालों से विनम्र आग्रह किया है कि वह घर पर बैठकर ही बुद्धपूर्णिमा मनाएं। और दान पुण्य सिमरन भजन कीर्तन धर्म चर्चा अपने परिवारों में बैठकर करें। कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। इससे आपका ही नहीं, आपके सामने वाले का, आपके पड़ोस वाले, का समाज के हर प्राणी का जीवन सुरक्षित रहेगा। बुध पूर्णिमा के दिन सभी हाथ जोड़कर विनती करें कि हमें दूसरों के काम आने का बल अक्षय बखशें। और अपनी परोपकार की भावना को और ज्यादा सदृढ़ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133780

+

Visitors