एक्टिंग के सुपरस्टार और दिल के दिलदार हैं मैगा स्टार मोहनलाल

Loading

चंडीगढ़/केरल:- 25 मई:- आरके विक्रमा शर्मा+रघुनाथ नैयर :- कोविड-19 की कहर मचाती बेलगांव मौतों का तांडव नाचती सुनामी ने हर छोटे-बड़े इंसान के अंदर के इंसानियत जज्बातों को जिन जोड़ के रख डाला हर कोई आज हर किसी की मदद के लिए धर्म जात नस्ल संप्रदाय और स्टेटस आदि से ऊपर उठकर मदद कर रहा है हर सूरते हाल मसीहा बनकर उभर रहा है यह बहुत ही काबिले तारीफ कोविड-19 की सौगात कही जा सकती है जिसने इंसान को इंसान के साथ जोड़ने में अहम रोल अदा किया है। कोविड-19 के पिछले साल जब हजारों लाखों लोग घरों में बंद भुखमरी का शिकार हुए तो पूजा स्थलों ने अपनी बनती भूमिका का बखूबी निर्वहन किया एनजीओ और समाजसेवी संस्थाओं ने सिर्फ और सिर्फ इंसानी जरूरतों को समझा और पूरा किया कोविड-19 की दूसरी लहर जो मौतों की सुनामी के रूप में जानी जा रही है कि वक्त लोगों को जब ऑक्सीजन की भारी कमी से मौत का ग्रास बनना पड़ा। तो ऐसे वक्त में देश के धनकुबेर अंबानी अडानी टाटा बिरला और रंगमंच के जाने-माने अभिनेताओं ने अपने इंसानी फर्ज को आगे रखते हुए अपने खजानों के मुंह खोल दिए। और ऑक्सीजन की भारी कमी को बहुत बड़ी तादाद में खत्म करते हुए सहूलियत में बदल दिया। इस क्रम में बॉलीवुड के सोनू सूद का नाम हमेशा सबसे अग्रणी पंक्ति में रहेगा। यूं तो हर कलाकार ने सलमान खान अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार और भी सैकड़ों कलाकारों ने इंसानियत की सेवा खुले दिल से की और जारी रखी हुई है। इसी सेवाक्रम में मलयालम फिल्मों के मेगास्टार मोहनलाल ने 200 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड 10 वेंटिलेटर और कई एक्स रे मशीनें केरल के 13 अस्पतालों में मुहैया करवाई हैं। मेगास्टार मोहनलाल ने अपना विकास हुआ जन्मदिन मनाते हुए विश्वशंथी फाउंडेशन के साथ मिलकर केरला के 13 अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट बेड डोनेट करके मानवता की सेवा का प्रेरणादाई उदाहरण प्रस्तुत किया है। बकौल मोहनलाल केरला और भारत के अन्य भाग करो ना कि दूसरी लहर की विध्वंसक चपेट में है विश्वशंथी फाउंडेशन ने महामारी से लड़ने वाली हेल्थ केयर सिस्टम को क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से सपोर्ट के इंतजाम किए हैं फाउंडेशन ने केरला के अलग-अलग अस्पतालों में 3 गुना स्पॉट 200 से ज्यादा ऑक्सीजन ben10 ben10 लेटर आईसीयू बेड और पोर्टेबल एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाई हैं। दिल दरिया मेगास्टार मोहनलाल के अपने शब्दों में इससे गवर्मेंट कोआपरेटिव और प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पिटल्स को भी लाभ होगा यह सब अस्पताल केरल सरकार की कि एएसपी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आते हैं विश्व संस्कृत फाउंडेशन इस डेढ़ करोड़ के प्रोजेक्ट को एआईजीडीएस और यूएसबी के साथ मिलकर एग्जीक्यूट कर रही हैं उन्होंने विश्वास जताया कि जल्दी ही इस महामारी से पूरी दुनिया भगवान के आशीर्वाद से मुक्त हो जाएगी और यह जहरीला वायरस इस धरती पर से सदा के लिए मिट जाएगा इस वक्त हम सबको होंसला और दृढ़ इच्छाशक्ति और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कोरोनावायरस का डटकर मुकाबला करना होगा हमें खुद के इंसान होने को प्रमाणित करने का इससे अच्छा वक्त और कभी जिंदगी में नहीं मिल सकता इसलिए हर इंसान की यथासंभव मदद करो धन और तन से ना करने की दशा में मन से सबके लिए भगवान से दुआ करो। सब के स्वास्थ्य की कल्याण की मंगल कामना करो अल्फा न्यूज़ इंडिया ने मेगास्टार मलयालम फिल्मों के महानायक मोहनलाल के इस प्रेरणादाई उदाहरण और दरियादिली के लिए उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और उनके स्वास्थ्य दीर्घायु होने की भी शुभकामनाएं दीं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159101

+

Visitors