महामारी के चलते प्रशासन के कंधे के साथ कंधा मिलाकर आ डटी हैं एनजीओ और समाजसेवी संस्थाएं

Loading

चंडीगढ़: 24 मई :आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा :– देश की भांति चंडीगढ़ में भी कोरोनावायरस की मार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सरकारी साधन व संसाधन कम पड़ रहे हैं इसीलिए समाजसेवी संस्थाओं ने और गैर सरकारी संस्थाओं ने आगे बढ़कर सरकार का तकरीबन सारा कामकाज अपने कंधों पर ले लिया है। और अब मरीजों को पूर्णता राहत दी जा रही है।

इसी क्रम में चंडीगढ़ में भी सामाजिक संस्थाओं ने एनजीओ की भांति धार्मिक संस्थाओं और मेडिकल पार्टीज की तरह जनसेवा का बिगुल वादन किया है। कोरोना की इस आपात घड़ी में मानवता की सेवा का अहम रखते हुए प्रॉपर्टी कंसलटेंट , एसोसिएशन, चंडीगढ़ की और से प्रसाशन को ऑक्सीजन के 20 सिलेंडर दिए।

कोरोना की इस आपात घड़ी में मानवता की सेवा का अहम रखते हुए प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन, चंडीगढ़ की और से प्रसाशन को ऑक्सीजन के 20 सिलेंडर जिनकी क्षमता 47 लीटर थी दान दिए, एडवाइजर मनोज परिदा को यह सौंपे गए। एडवाइजर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर दानी सज्जनों और संस्थाओं इत्यादि से कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आने की अपील की थी। एसोसिएशन के सदस्यों ने परिदा की दिन रात कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त सहायता व सुविधाएं जुटाने के लिए तारीफ की। इसमें एसोसिएशन के चेयरमैन कमलजीत सिंह पंछी, प्रेजिडेंट कमल गुप्ता, पैट्रन त्रिलोचन सिंह उर्फ बिट्टू, महासचिव सुनील कुमार, एडवाइजर जेके बेदी, फाइनेंस सेक्रेटरी मनप्रीत सिंह मौजूद रहे।एसोसिएशन के चेयरमैन कमलजीत सिंह पंछी, प्रेजिडेंट कमल गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन शहर के विभिन्न हिस्सों में चंडीगढ़ प्रशासन की मदद से टीकाकरण शिविर आयोजित करने की योजना बना रहा है ताकि उन निवासियों की मदद की जा सके जो टीकाकरण के लिए यहां-वहां नहीं जा पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132950

+

Visitors