जिला प्रमुख और जिला प्रभारी ने भी सुशील चौधरी को जन्मदिवस की बधाई देते उनके सटीक सहयोग और मार्गदर्शन का अनुसरण करने की सब को अपील की ! भाजपा नेत्री पुष्पा ने भी सुशील चौधरी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके सियासी सफर के लिए शुभकामनायें दीं ! जितेंद्र कंवर ने कहा कि सुशीलचौधरी अपने क्षेत्र के तमाम सुधारात्मक कार्यों के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं और सभी को अपने साथ ले चलने के साथ साथ खुद भी सब के सच हलने वाले युवा नेता के रूप में अपनी साख बना रहे हैं !
भाजपा के आईटी सेल के युवा आगम जैन ने इस अवसर पर अपने युवा साथियों को आह्वाहन किया कि हर धर्म जाति सम्प्रदाय से ऊपर उठ कर युवा समाज को सबकी सेवा निस्वार्थभाव से करनी चाहिए ! क्योंकि संगठन और कार्यकर्ता समाज सेवा के लिए ही जुड़े होते हैं ! समाजिक गंदगी भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी और भ्रूण हत्या आदि सामाजिक बुराइयों का सबने मिलकर खात्मा करना है ! युवा नेता और बुजुर्ग नेता हमारे मार्गदर्शक हैं तो फिर कोई बुराई ज्यादा वक़्त अब टिकाऊ नहीं रहेगी !