सतगुरु प्यार व मानवता का संदेश लेकर इस दुनिया में आता है : श्रीमति राजवंत कौर जी

Loading

सतगुरु प्यार व मानवता का संदेश लेकर इस दुनिया में आता है : श्रीमति राजवंत कौर जी 
मोहाली :  17 फरवरी (ALPHA NEWS INDIA) : जब इंसान सतगुरु की शरण में जाकर इस निरंकार प्रभु की जानकारी कर लेता है और सेवा सिमरन व सत्संग सतगुरु के आदेशों के अनुसार करता है तो वह पूर्ण गुरसिख बन जाता है। जब वह सतगुरु की शरण में आ जाता है उसे किसी भी चीज की कमी नहीं रहती। उक्त विचार आज श्रीमति राजवंत कौर जोनल इंचार्ज संत निरंकारी मंडल शिमला ने मोहाली स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में प्रकट किए।
उन्होंने आगे कहा कि गुरसिख सतगुरु के हुक्म को इनबिन करके मानकर जीवन में ढाल लेता है और गुरसिख कर्म करके इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम करता है। सतगुरु प्यार व मानवता का संदेश लेकर इस दुनिया में आता है तांकि जलते हुए संसार में इंसान को ठंडक मिल सके। यह कार्य आज वर्तमान सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज निरंकार प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर प्रदान कर रहें है।  इससे पूर्व यहां के मोहाली ब्रांच के संयोजक श्रीमति डा. जे.के. चीमा जी ने श्री राजवंत कौर जी तथा आई हुई संगत का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159205

+

Visitors