66 सवारों के साथ हवाईजहाज क्रेश, हादसे पर दुःख व्यक्त
चंडीगढ़ ; 18 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;— एटीआर 72 आसमाँ में सवार तमाम 66 यात्रियों को बिलकुल विश्वास था कि वह जल्दी ही अपनी मंजिल पर पहुँच कर धरती का स्पर्श करेंगे ! लेकिन किस्मत के खेला को भला कौन चुनौती देगा ! ईरान आसमां एयरलाइंस का दो दर्जन वर्ष पुराना एटीआर 72 रजिस्ट्रेशन इ पी -एटीएस एमएसएन 391 जिसने तेहरान – यसुज के लिए उड़ान भरी थी इतवार को मध्य ईरान में बुरी तरह कैश होकर धराशायी होने से उसमे सवार सभी 66 यात्री यकलख्त मौत का ग्रास बन गए ! पैसेंजर्स प्लेन ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप वाला ये अभागा जहाज मौसम के बदमिजाजी के चलते क्षतिग्रस्त हुआ ! मिली जानकारी मुताबिक सेमीरोम सिटी के समीपवर्ती देना पहाड़ों पर खराब मौसम की भेंट चढ़े उक्त यात्री जहाज ने तेहरान से साउथ वेस्टर्न सिटी ऑफ़ यसुज के लिए उड़ान भरी थी ! कुछेक पलों बाद ही जहाज बुरी तरह बिगड़े मौसम के मिजाज के आगे ढेर हो गया और सभी सवारियां बेवक़्त मौत का नवेला बन गईं ! इंसानियत के नाते अनेकों विकाशसील व् विकसित मूलखों ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं ! भारत वासियों ने भी यात्री जहाज में 66 सवारियों की दर्दनाक मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं ! और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की है !