125 निरंकारी श्रद्धालुओं ने कोरोना प्रभावितों हेतु किया रक्तदान

Loading

डेराबस्सी:- 16 मई (अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क ):-   सन्त निरंकारी मिशन द्वारा स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आशीर्वाद से कुल 125 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। डेराबस्सी ब्रांच का यह 15वां वार्षिक शिविर है।

इस शिविर का शुभारंभ बहन कैलाश रानी जी तथा बहन सोनिया चोपड़ा जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सन्त निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, परन्तु कोरोना महामारी के दौरान इन शिविरों का महत्व और भी बढ़ गया है।

चंडीगढ़ के जोनल इंचार्ज श्री के.के. कश्यप जी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में रक्त की जरूत और भी बढ़ गई है। वर्तमान परिस्थिति में मिशन मानव कल्याण को ही सर्वोपरि मानकर सभी प्रकार से योगदान देने के लिए प्रयासरत है।

इस अवसर पर सन्त निरंकारी मिशन की डेराबस्सी इकाई के संयोजक श्री सुभाष चोपड़ा ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज कोरोना महामारी के दौरान निरंतर मानवता के लिए अपना हर क्षण दे रहे हैं। सतगुरु के आदेशानुसार ही तथा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षा कि -” मानव रक्त नालियों में नही, नाड़ियों में बहना चाहिए” को रक्तदान शिविर लगाकर मूल स्वरूप दिया जा रहा है। कोरोना महामारी में सतगुरु माता जी की रहनुमाई में मिशन द्वारा देश भर के अलग अलग सत्संग भवनों में कोविड केयर सैंटर सथापित किए गए हैं और वेक्सिनेशन ड्राइव में भी योगदान दिया जा रहा है। पिछले वर्ष सन्त निरंकारी सत्संग भवन डेरा बस्सी को क्वारनटाइन सेंटर बनाया गया था, जिसमे क्वारनटाइन मरीजों के भोजन आदि की व्यवस्था मिशन द्वारा की गई थी।

इस शिविर में पी.जी.आई. चंडीगढ़ से डॉ निपुण प्रिंजा के नेतृत्व में आई 12 सदस्यीय टीम ने रक्त के यूनिट एकत्रित किए।

इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल अपनाने जिसमें सभी के लिए मास्क पहनना, उचित दूरी रखना व सेनेटाइजर तथा हाथ धोने का पूर्ण प्रबंध किया गया था। श्री दर्शन लाल, संचालक द्वारा रक्तदानियों का धन्यवाद किया गया।

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने गर्मियों की ऋतु में खासकर कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के सुनामी कहर के चलते रोगियों के लिए रक्त की आपूर्ति करने की मंशा से किए जा रहे स्वैच्छिक रक्तदान के लिए रक्तदान यू के स्वस्थ दीर्घायु और परोपकारी भावना में वृद्धि के लिए भगवान से विनती करते हुए शुभकामनाएं दी हैं और युवा समाज को भी निर्णय कार्यों के इस परोपकारी कदम से प्रेरणा लेकर स्वैच्छिक रक्तदान करने की ओर कदम बढ़ाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157211

+

Visitors