चंडीगढ़:-16 मई:- आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा :– वैश्विक आपदा कारोना महामारी से मुक्ति दिलवाने की प्रार्थना करने हेतु कम्पिटेंट फाउंडेशन के आह्वान पर शहर में 108 जगह सामुहिक प्रार्थना सभा व हवन की श्रृंखला समाजिक दूरी और कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत बहुत ही सावधानी से आयोजित किए गए।
श्री दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी, चंडीगढ़ में भक्तांमर विधान पाठ किया गया। तथा उसके बाद हवन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी के प्रधान धर्म बहादुर जैन, केशियर अजय जैन, सदस्य करुण कुमार जैन, कैलाश चन्द जैन , पंडित मनोज जैन, आदि उपस्थित रहे। सभी ने समाज के स्वस्थ और दीर्घायु होने के उपलक्ष्य में आयोजित हवन श्रृंखला के क्रम में इस मंदिर में आयोजित बहुत ही भव्य पूर्ण और धर्म व हवन में आहुतियां डालीं। यह 108 हवन श्रृंखला देश केे साथ साथ दुनिया के भी स्वास्थ्य लाभ के लिए आयोजित किए गए हैं।