कोरोनावायरस से भी अति विकराल व घातक है “ब्लैक फंगस”

Loading

चंडीगढ़:- 15 मई:- आरके विक्रमा शर्मा:– वर्ष 2019 में कोरोनावायरस नामक एक वायरस ने पूरी दुनिया में अभी तक घोर तबाही मौतों की मचा रखी है। इसके चुंगल से छोटे बच्चों से लेकर उम्र के आखिरी पड़ाव तक के बुजुर्गों को भी इसके कोप का भाजक बनना पड़ रहा है। लाखों लोग बेमौत मारे जा चुके हैं! आधुनिक चिकित्सा व  उपकरणों सहित बड़े से बड़े स्तर तक की तमाम व्यवस्थाएं सब धराशाई हो चुकी हैं। इस वायरस का अभी किसी भी प्रकार का पूर्णतया कोई खोज पता नहीं मिल पाया है। और ऊपर से ब्लैक फंगस नामक घातक बीमारी ने भौतिक समाज पर हमला कर दिया है। अब ब्लैक फंगस(Mucormycosis) नाम की एक खतरनाक बीमारी भी अपने पैर पसारने लगी है|  कोरोना की तरह ही ब्लैक फंगस बीमारी भी जानलेवा है| देश में विभिन्न जगहों से इसके केस सामने आ रहे हैं| जिसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है| वहीं, कोरोना से जंग के बीच इस ब्लैक फंगस ने भारत सरकार और स्वास्थ्य सिस्टम की काफी ज्यादा परेशानियों को बढ़ा दिया है| क्योंकि देश पहले ही कोरोना जैसी बीमारी से उबर नहीं पा रहा है और इस बीच इस ब्लैक फंगस का अटैक बड़ी विपदा की स्थिति खड़ी कर सकता है और कहीं न कहीं इसकी शुरुवात भी हो चुकी है| ब्लैक फंगस लोगों को अपना मरीज बनाने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है| ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

जानिए सबसे ज्यादा खतरा किसे?…वैसे ज्यादातर ब्लैक फंगस का अटैक उन लोगों पर देखा जा रहा जो कोरोना से ठीक हुए हैं| बताया जा रहा है कि कोरोना के इलाज के दौरान स्टेरॉयड जैसी कुछ दवाएं लेने से इसका खतरा बढ़ रहा है| ब्लैक फंगस डायबिटीज रोगियों पर अपना ज्यादा असर दिखा रहा है| इसके अलावा ये उन लोगों में भी आसानी से फैल जाता है जो पहले से किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहे हैं और जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो रखा है| जिन लोगों में इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता कम है| इसके अलावा यह शरीर पर किसी तरह की चोट, जलने, कटने आदि के जरिए भी प्रवेश करता है|

इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें …..केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों को ब्लैक फंगस के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर इससे बचने की सलाह दी है| हर्षवर्धन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में बताया कि जागरूकता और शुरुआती लक्षणों की पहचान कर इसके खतरे से बचा जा सकता है| बताया गया है कि इसके लक्षणों में चेहरे पर सूजन या सुन्नपन आना, एक तरफ या दोनों तरफ की नाक का बंद होना, नाक से खून का आना यह कोई काला लिक्विड नाक से निकलना, नाक का लाल या काला होना, आंखों में दर्द…ऑंखें लाल-काली होना, आंख की पुतली का ना घूमना, आँखों से दोहरा या धुंधला दिखाई देना, मुंह में जबड़े में दिक्कत, खाने में दिक्कत होना, सरदर्द, चक्कर आना, उल्टी आना और इसमें खून का आना, बुखार और साँस लेने में तकलीफ होना| बतादें कि, अगर आपमें ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158677

+

Visitors