सिक्सटीन स्टेटस में 58 आरएस सीट्स और इलेक्शन होगा 23/3 को

Loading

सिक्सटीन स्टेटस में 58 आरएस सीट्स और इलेक्शन होगा 23/3 को

चंडीगढ़/नईदिल्ली  ; 22 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /सुमन बैदवान ;—– देश की सिक्सटीन स्टेटस में 58 राज्य सभा सीटों पर आगामी महीने की 23 तारिख को चुनाव सम्पन्न होगा ! इलेक्शन कमीशन ने घोषणा करते हुए कहा कि अपील और मई में इसी वर्ष सेवा निवृत हो रहे राज्य सभा के मेंबर्स की सीटों पर मार्च में चुनाव करवाए जायेंगे ! कार्यकाल खत्म होने पर 16 स्टेटस की कुल 58 राज्य सभा सीट्स के नए मेंबर्स के चुनाव हेतु मतदान 23 मार्च को इसी साल सम्पन्न होंगे ! 
              मिली जानकारी के अनुसार नामांकन करने की लास्ट डेट 12 मार्च होगी और चुनाव आगामी 23 मार्च को होंगे ! अप्रैल में यूपी में नौ राज्य सभा सीट्स रिक्त होंगी ! नरेश अग्रवाल,जया भादुड़ी बच्चन, किरणमय नंदा,चौधरी मुनवर सलीम व् दर्शन सिंह यादव, अलोक तिवारी [समाज वादी पार्टी] और मुनकाद अली [बहुजन समाज पार्टी] प्रमोद तिवारी [कांग्रेस आई] विनय कटियार [भारतीय जनता पार्टी] का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को इसी वर्ष को खत्म होगा !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors