वायरल टेक्स्ट मैसेज और वीडियो पर ध्यान दें, जांचें तभी यूज़ करें:- डॉक्टर खरबंदा

Loading

चंडीगढ़ :-2 मई:- आर के विक्रमा शर्मा +करण शर्मा:– भौतिक संसार में आज कोरोनावायरस जैसी नामुराद बीमारी अपने काल रूपी पंजे हर रोज खून से रंगे जा रही है! हजारों लोगों की रोज मौत डरावना वातावरण बनाए हुए हैं! ऐसे में हम सबको बहुत सावधानी से जीवन यापन करते हुए, एक दूसरे के काम आते हुए, इस बीमारी से लोहा लेना है! ऐसा नहीं है कि यह बीमारी खत्म नहीं होगी! जो जन्मा है, वह मरेगा जरूर! तो यही कहावत इस बीमारी पर भी लागू होती है। कहते हैं कि जिंदगी सबको प्यारी है। और मौत एक कड़वी सच्चाई है। लेकिन कोई इसको मानने को तैयार नहीं है।

डॉ एचके खरबंदा जाने-माने हर प्रकार की चिकित्सा की समझ रखने में अग्रणी हैं। उन्होंने कोरोना के भयावह दौर में सभी को सचेत किया है कि हर वायरल होती वीडियो और टेक्स्ट मैसेज को जांचो। किसी से परामर्श करो, उसके बाद अपने जीवन में उसका उपयोग करो। चाहे वह किसी भी तरह की डाइट है। काढा है, योगा है, मेडिसिन फैसिलिटी है। ऑक्सीजन है निबूलाइजर  है हर चीज को पूरी तरह से परखने के बाद ही जिंदगी में प्रयुक्त करेंगे। तो कोरोना के साथ-साथ दूसरे अन्य मुश्किलों से बचे रहोगे। हाल ही में ऑक्सीजन की भारी कमी से देश में त्राहि-त्राहि मच गई। और बड़े उद्योगपतियों अंबानी अडानी टाटा आदि ने देश की जनता के लिए दिल खोलकर ऑक्सीजन मुहैया करवाई है। इसके साथ साथ सभी जगह ऑक्सीजन का उत्पाद करने वाले संयंत्र मालिकों ने भी अपनी ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्रियों के निशुल्क रुप से दरवाजे सबके लिए खोल दिए हैं। यही हमारी सभ्यता, संस्कृति और धर्म की पराकाष्ठा है।  मुसीबत के वक्त हम सभी लोग एक दूसरे के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं। यही भावना हमें पूरी दुनिया में सबसे आगे रखती है। विदेशों से भी भारत के लिए ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की मदद पहुंच रही हैं। तो कृतज्ञ राष्ट्र उन सभी का आभार व्यक्त करता है।

डॉक्टर खरबंदा ने कहा कि जो होम्योपैथी की एक दवाई की शीशी और कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं कि ऑक्सीजन लेवल कम होने पर 20 बूंद एक गिलास पानी में डालकर इसका सेवन करने पर ऑक्सीजन लेवल सामान्य हो जाता है। रोगी को काफी राहत मिलती है। लेकिन उन्होंने कहा कि जिन को अस्थमा है वह थोड़ा सतर्क रहें। इस का ज्यादा उपयोग हानिकारक हो सकता है। बेहतर होगा किसी अच्छे होम्योपैथी डॉक्टर से परामर्श करें। उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें। तो एक नई मुसीबत आने से पहले ही टाली जा सकती है।

डॉक्टर खरबंदा का निजी मोबाइल नंबर9781999550 पर आप संपर्क करके किसी भी दवाई के मार्फत संशय  बनी हो, तो डॉ एसके खरबंदा से परामर्श कर सकते हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर खरबंदा समाज सेवा, परोपकार की भावना और सकारात्मक दृष्टिकोण के स्तंभ हैं। जो किसी की भी परेशानी, अभाव और दुख देखकर भाव विहल हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133475

+

Visitors