चंडीगढ़:- 1 मई :-आर के विक्रमा शर्मा+ करण शर्मा:– सिख धर्म के 9वीं पातशाही गुरु तेग बहादुर जी का 400 वर्ष पूर्व आज के ही दिन हिंदू परिवार में जन्म हुआ था। कृतज्ञ सिख समाज सहित समूचा मानव जगत हिंद की चादर और दूसरों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने का उदाहरण रचने वाले त्यागमई गुरु महाराज गुरु तेग बहादुर जी का 400 वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
गुरु तेग बहादुर जी ने अपने हिंदू समाज के कश्मीरी ब्राह्मणों को निर्भय जीवन जीने के लिए अपना जीवन मुसलमानों की तलवार के आगे निछावर कर दिया था। ऐसी अतुलनीय बलिदान की गाथा संसार में दिल ही सुनने देखने को मिलेगी। इस महापुरुष की ही संतान गोविंद सिंह आगे चलकर सिख समाज के प्रवर्तक बने। और श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज सवा लाख से एक लड़ाऊं चिड़ियों से मैं बाज तुड़गवांऊं,,, वाले महाराज बने।