श्री शिव शक्ति मंदिर में पहले चरण का टीकाकरण अभियान सम्पन्न

Loading

 चंडीगढ़ :25 अप्रैल:- आरके शर्मा विक्रमा/ करण शर्मा:–। स्थानीय सेक्टर 40 स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में पहले चरण की वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिस में सेक्टर वासियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ टीकाकरण की पहली डोज यानि टीका लगवाया। आयु वर्ग 45 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीनेशन फर्स्ट डोज का लाभपात्र बनाया गया। उक्त टीकाकरण अभियान के लिए अधिक जानकारी देते हुए भगवान शिव जी के अनन्य भक्त और हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के संगठन सचिव पृथी सिंह ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि मंदिर के प्रधान एम एल राणा हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के प्रधान डॉ सतीश शर्मा भारतीय जनता पार्टी जिला दो के महासचिव रवि रावत और मंदिर सोसायटी के सक्रिय सदस्य भी टीकाकरण अभियान को कामयाब बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने में मशरुफ दिखाई दिए। कोरोना वारियर्स डॉक्टर नर्स सहायक स्टाफ और स्थानीय लोगों को भी अटूट सेवा भाव के लिए सराहते हुए इन सब की स्वस्थ दीर्घायु की कामना भी की।

विनोद कुमार राणा, कोषाध्यक्ष, जिला 2 बीजेपी चंडीगढ़ और ऑफिस सेक्रेटरी हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ सहित जनरल सेक्रेटरी श्री शिव शक्ति मंदिर कमेटी, संगठन सचिव हिन्दू महा सभा चंडीगढ़, महासचिव एल आई जी ई डब्ल्यू एस रैजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने को प्राथमिकता देते हुए  पहले चरण का टीकाकरण करवाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133651

+

Visitors