सबको मिलेगी आक्सीजन और मिलेगा भरपेट खाना कोविड पाज़ीटिव सरटीफिकेट साथ लाना

Loading

चंडीगढ़+ मोहाली 25 अप्रैल :- आरके शर्मा विक्रमा+ शर्मा करण:—- भारत की यही खासियत है दुख में सब कुछ भुला कर, दुखी पीड़ित के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली मिसाल पेश करते हैं।

जीरकपुर, मुबारकपुर, डेरा बस्सी, बलटाना, ढकोली ,पीर मुछल्ला के सभी कोविड19 मरीजों अथवा जिन सीनियर सिटीजन या जिन परिवारों के बच्चे बाहर हैं। और वो अभी कुकिंग नहीं कर सकते और एतिहात  के लिए नौकरानी नहीं रख सकते। उन सब के लिये मुफ्त में पकाकर भोजन घर की दहलीज पर पहुंचाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। बस एक बार फोन तो कर के देखो। स्वादिष्ट भोजन आपके डायनिंग टेबल पर रखा मिलेगा।

 

सामाजिक सरोकार के तहत *कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार* को शुद्ध सात्विक मुफत भोजन किसी भी *घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7 बजे* तक कोविड पाज़ीटिव फैमिलीज के घर पहुंचाने का जिम्मा लिया गया है ।

*अतः आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो तो मददगार को सुचित करें।ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो।

किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो। और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सकें ।

 

भोजन बुकिंग का समय**दोपहर का भोजन-10 बजे तक*;*शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक*

 

कृपा भोजन प्रसादी बुकिंग करने के लिए दिये गये नंबरों पर  प्रतिदिन समय से पहले फोन करें।

9700001387

9888506829

8054916252

9915553482 पर व्हाट्सएप या कॉल करें। अपनी लोकेशन के साथ अपना कोविड-19 पाज़ीटिव सरटीफिकेट भी सेंड करें।

 

*हर ग्रुप में फॉरवर्ड करें। ताकि किसी जरूरतमंद तक जानकारी खबर पहुच जाए!!

लाभपात्रों को विनती है कि वह अपनी रिपोर्ट भी बुकिंग के टाइम मददगार के नंबर पर व्हाट्सएप  करें।

संजीव खन्ना* 9700001387,9888506829, 8054916252, 9915553482 पर व्हाट्सएप या कॉल करें अपनी लोकेशन के साथ ही सेंड करें।

फिर भी अगर किसी प्रभावित को कुछ भी मुश्किल पेश आये। तो अल्फा न्यूज़ इंडिया के संपर्क नंबर 987288 86540 पर पूछताछ सहूलियत का फायदा उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109010

+

Visitors