चंडीगढ़:- 25 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा;– दुख में अपनों की पहचान हो जाती है! क्योंकि सुख में तो हर कोई झूम उठता है। और खुशी सांझी करने के लिए शरीक हो जाता है। लेकिन महामारी के इस दौर में पीड़ितों प्रभावितों दुखियों बीमारों के लिए और खासकर भूखों के लिए जिस तरह से समाज ने आगे कदम बढ़ाया है। यह काबिले तारीफ है। महामारी या अकाल, प्राकृतिक आपदाएं, विपत्तियां पहले भी आती रही हैं। पर इस बार जिस प्रकार से इंसान ने इंसान का हाथ थामा है। उसके आंसू पोंछे हैं। अपने मुंह का नवेला उसके मुंह में दिया जो भूख से अकुला रहा था। यही सब कुछ अच्छे शिक्षित और भारतीय सभ्यता का नमूना पेश कर रहा है ऑक्सीजन की कमी के चलते जहां धन को वीरों ने दिल खोल कर देश को संकट के दौर में हर संभव मदद देने की पहल की है ठीक उसी तरह मध्यम और छोटे उद्योग पतियों ने भी ऑक्सीजन गैस उत्पादन प्लांट ओके दरवाजे जरूरतमंदों के लिए निशुल्क रूप से खोल दिए हैं आज पूरा देश एकजुट दिखाई दे रहा है क्योंकि देश यह भी समझ चुका है किस सरकारी तंत्र इस महामारी से निपटने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी निकम्मा ही साबित होगा लेकिन यहां जिगर बात तो यह है कि केंद्र सरकार ने हर संभव मदद जुटाने का भरसक प्रयास किया है और उसमें कुछ हद तक सफल भी हुए हैं लेकिन महामारी से निपटने के लिए हम सब को एकजुट होना पड़ेगा एक दूसरे का हाथ थामना पड़ेगा सब कुछ सरकार के बलबूते पर छोड़ देना अपना ही अहित करना होगा।
भाजपा जनता पार्टी चंडीगढ़ ईकाई की औद्योगिक इकाई के युवा अध्यक्ष अवि भसीन ने अपाहिज बच्चे की दिल की गहराइयों से उनकी अभावग्रस्त जिंदगी का अवलोकन करते हुए मदद की है। उन्हें सोशल मीडिया पर एक पत्र के माध्यम से मालूम पड़ा कि लक्ष्य नाम का एक बच्चा जिसकी उम्र 10 साल बताई गई है कि बच्चे की हड्डियां बिल्कुल काम नहीं करती हैं। जिस कारण उसका इलाज पीजीआई में चल रहा है।पिता की आय के स्रोत बहुत ही गौण हैं। बेबस पिता बच्चे के लिए एक व्हीलचेयर का इंतजाम तक नहीं कर पा रहा है। सर्व धर्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जैन के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में अवि भसीन एक नई व्हीलचेयर लेकर नया गांव स्थित बच्चे के घर पहुंचे। यह बच्चा अपने माता पिता के साथ नया गांव में मकान नंबर 288 दुग्गल निवास में रहता है ।और इस मौके पर अवि भसीन के साथ जरनैल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। बच्चा व्हीलचेयर पर बैठकर फूले नहीं समाया । बच्चे की खुशी देखकर और सेवा व्रतियों, समाजसेवियों की उदारता देखकर मां की आंखों में भी आंसू आ गए। सभी ने मिलकर सर्व धर्म वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का और अवि भसीन का दिल से धन्यवाद किया ऐसे कदम समाज को एक नई दिशा देते हैं जो मदद पाने वालों की हर तरफ से दशा बदल देते हैं।
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने भी इस मौके पर अवि भसीन सहित एनजीओ सर्व धर्म वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का काबिले तारीफ काम सराहा है। और लाभपात्र लक्ष्य दुग्गल के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।