जनरल हॉस्पिटल 16 बिल्कुल बंद? बड़ी तादाद में डॉक्टर व स्टाफ पॉजिटिव ?!!

Loading

  • चंडीगढ़ 23 अप्रैल आर के विक्रम शर्मा करण शर्मा चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल यानी जनरल अस्पताल सेक्टर 16 में बड़ी तादाद में डॉक्टरों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के समाचार ने शहर में दहशत फैला दी है लोगों में भय और आशंकित भाव होने स्वाभाविक हैं सोशल मीडिया पर यह खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है कि स्थानीय सेक्टर 16 स्थित जनरल अस्पताल में तकरीबन 150 डाक्टर और स्टाफ के लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि इस खबर की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। लेकिन यह मैसेज बहुत तेजी से सोशल नेटवर्किंग के जरिए व्हाट्सएप और अन्य ग्रुप पर वायरल हो रहा है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह के जैसा चलाने वाली खबरें पोस्ट करने वालों को आगाह किया है कि वह ऐसी हरकतों से बाज आ जाएं इससे किसी की दहशत से जान भी जा सकती है और ऐसी पोस्ट डालने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर सकती है बड़े संयम और दूरदर्शिता से काम ले परोपकारी बने इंसान इंसान के ही काम आता है और आना चाहिए यही उसकी पहचान है आपसे आग्रह है इस तरह की भ्रमित करती पोस्ट सोशल मीडिया पर या अन्य व्हाट्सएप आदि ग्रुपों में शेयर ना की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors