भाजपा नेत्री आरती राव भी कोविड-19 पॉजिटिव की आई चपेट में

Loading

चंडीगढ़: 23 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा:- हरियाणा में कोविड-19 का प्रकोप अपनी रफ्तार से पूरे प्रांत में जहर बाद फैला रहा है! सरकार के पुख्ता इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। जनता में हाहाकार मचा हुआ है। वैक्सीन की एक तो क्या दो रोज लगवाने वाले भी बहुत से केसों में नकारात्मक परिणाम सामने आए हैं जिन्होंने जनता में दहशत फैला दी है लेकिन फिर भी वैक्सीनेशन का क्रम जारी है लोगों से अल्फा न्यूज इंडिया टीवी पुरजोर अपील है कि वैक्सीनेशन का जरूर लाभ उठाएं अफवाहों से बचें और गलतफहमी का शिकार ना हो और अपने समीपवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों से जहां वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए हैं उनका लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें कि वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है इससे आनाकानी ना करें हरियाणा में क्रोना कोविड-19 के संक्रमित ओं की संख्या में इजाफा बहुत ही गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहा है अब तो रजवाड़ों में महलों में आलीशान कोठियों में रहने वाले और आम दुनिया से कटकर खुद जिंदगी के लिए संघर्ष करते अमीर जाटों को भी क्रोना ने घेरा है बड़े-बड़े सियासत दान भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी और भारतीय जनता पार्टी की नेत्री  आरती राव ने भी सोशल मीडिया पर अपने आपको कोविड-19 पाज़ीटिव होने की पुष्टि की है। आरती राम ने यह भी हाथ जोड़ विनती की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वह तत्काल प्रभाव से अपने कोविड-19 का टेस्ट करवाएं और सकारात्मक रूप से आइसोलेट हो जाएं और दवाई परहेज सावधानियों का पूर्णता पालन करें। सोशल मीडिया पर जैसे ही भाजपा नेत्री आरती राव नए कोविड-19 होने की जानकारी अपनी फोटो के साथ शेयर की उनके लिए तो दुआओं में हाथ उठ गए और हर तो यह है कि वह हाथ भी उनके लिए दुआओं के लिए उठे जो कभी अपने लिए भी नहीं उठते थे लेकिन फिर भी अच्छी बात है कि किसी के लिए अच्छे के लिए स्वास्थ्य के लिए हाथ तो उठे हैं।बेहतर होगा पूरे मानव समाज की स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना की जाए इबादत में हाथ उठे और सबके लिए मंगल सोच को लेकर आगे बढ़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132940

+

Visitors