पंचकूला की आदिशक्ति देवियों के मंदिरों में रामनवमी धूमधाम से संपन्न

Loading

पंचकूला : 21 अप्रैल : आरके शर्मा विक्रमा :– आज रामनवमी के दिन सिद्ध शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी और श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 7 हजार 210 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। तथा मां के अनन्य आस्था वानों ने चैत्र शुक्ल नवरात्रि नवदुर्गा स्वरुपिणी के नामित कुल 12 लाख 59 हजार 182 रूपए की राशि दान स्वरूप श्रीचरणों अर्पित की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार ने बताया कि श्री माता मनसा देवी में 4 हजार 500, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 हजार 560 व चंडी माता मंदिर में 150 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के पावन धरावतरण दिवस के समापन के साथ साथ रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर सिद्ध शक्तिपीठ  श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 7 व चांदी के 117 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 5 नग व चांदी के 78 नग और काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 चांदी के 28 नग और रणचंडी स्वरूप ने मां  चंडी देवी मंदिर में 11 चांदी के नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133547

+

Visitors