विराट की बॉडी पर बने हैं नौ के करीब टैटू, शौकों का शौक़ीन विराट

Loading

विराट की बॉडी पर बने हैं नौ के करीब टैटू, शौकों का शौक़ीन विराट  

चंडीगढ़ ; 18 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-शौक जब सिर चढ़ के बोलते हैं तो देखने वालों के मुंह से आह और वाह न निकले तो फिर शौक ही क्या है ! ऐसे ही  शौकों के शौक़ीन भारतीय क्रिकेट टीम के हरफन मौला कैप्टन विराट कोहली हैं ! उनका पहला शौक अपने देश के सर पर क्रिकेट के बेजोड़ रिकॉर्ड्स दर्ज करवाने हैं ! दूसरा, विराट को अपने परिवार के प्रति समर्पित रहने का भी बखूबी शौक है ! विराट अपने मांबाप की खूब रिस्पेक्ट करते और उनको बहुत लव करते हैं ! अब विराट कोहली की  पार्टनर अनुष्का शर्मा बालीबुड एक्ट्रेस  के नाज नखरों को हँसते हँसते पूरा करने की जिम्मेवारी निभाने को भी विराट ने अपने सौकों की तरजीह लिस्ट में रखा है ! असल में शौक भी तभी मुखर  होते जब रोकड़ा जेब में दनदनाता है ! गरीब तो ये भी नहीं जानता है कि जीने का भी कोई शौक होता है ! वह तो अपनी जिंदगी घसीटते रहते हैं और इक दिन घिसट ही जाते हैं ! 
               विराट कोहली को अपनी बॉडी पर टैटूज बनवाने का शौक किसी से भी नहीं छिपा है ! उनके शरीर पर नौ से भी ज्यादा टैटू देखे जा सकते हैं ! विराट ने अपने माबाप को समर्पित करते हुए एक टैटू बनवाया हुआ है और दूसरा  प्रतीक रूप शान्ति को दर्शाता टैटू भी बनवाया हुआ है ! एक कंधे पर गॉड आई और वहीँ दूसरा एक अन्य टैटू बनवाया है ! अधिकतर टैटू उनकी बाईं बाजू पर देखे जा सकते हैं ! विराट के टैटू में चीन व् जापान और विश्व के सबसे बड़े आराध्य डिवॉन के देव महादेव के बीज मंत्र “ॐ” भी दर्शनीय ! हैं राशि नाम वृश्चक इंग्लिश में स्कॉर्पिओ और मांबाप का नाम भी खुदा टैटू देखे जा सकते हैं ! ऐसे कुल नौ टैटू अपने शरीर पर गुदवा कर विराट कोहली अपने इंडियन क्रिकेटर्स साथियों रविंद्र जडेजा शिखर धवन व् हार्दिक पांड्या सहित केएल राहुल से इस खेल में भी अभी तक अग्रणी बने हुए हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159062

+

Visitors