मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को दबोचने में पुलिस कामयाब : प्रीतम लाल

Loading

चंडीगढ़/पठानकोट:13 अप्रैल:- अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क/ कँवल रंधावा:–सूबा पंजाब के जिला पठानकोट के अधीन पड़ते थाना नरोट जैमल सिंह की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी के 5 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इन चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। पुलिस की ओर से बरामद किए गए चोरी के मोटरसाइकिल व स्कूटी आरोपियों की ओर से जेएंडके से चोरी की गई थी। जिन्हें यहां बेचने के लिए लेकर आए थे। आरोपियों की पहचान नरोट जैमल सिंह निवासी कन्हैया कुमार, गांव गुगंरा निवासी बलविंद्र कुमार उर्फ सन्नी, गांव मानसिंह पुर निवासी कमल कुमार, नरोट जैमल सिंह निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रीतम लाल ने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि धुस्सी बांध के रास्ते कुछ युवक चोरी के मोटरसाइकिल लेकर निकलने वाले है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से एएसआई हरदीप सिंह की अगुवाई में टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर दी गई।

जिसमें एएसआई नरेश कुमार, एएसआई मनोहर लाल, एएसआई जसबीर सिंह, एएसआई राजेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ शामिल थे। इसी दौरान पुलिस नाके को देख कर दो मोटरसाइकिलों पर आ रहे चार युवकों ने गडरिया के रास्ते भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उनका पीछा कर उन्हें काबू कर लिया। आरोप युवकों ने कबूल किया कि वह कठुआ से दोनों मोटरसाइकिल चोरी करके लाए है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उक्त आरोपियों की निशानदेही पर तीन और मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि मामले की तह तक जाकर अन्य चोरी के मामलों को भी सुलझाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133744

+

Visitors