सामुदायिक केंद्र में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर शुरू: एस डी एम रुचि सिंह

Loading

चंडीगढ़: 17 अप्रैल ;-आरके विक्रमा शर्मा+करण शर्मा:- स्थानीय सेक्टर 47 के सामुदायिक आयुष स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (पूर्व) रुचि सिंह ने आज निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का शुभारंभ उद्घाटन करवा कर किया।इस मौके पर स्थानीय वार्ड के और पूर्व भाजपा मेयर देवेश मोदगिल चंडीगढ़ प्रशासन के ए सी एफ एंड ऐ बलवीर वधावन, और अपनी सेवा समर्पण के लिए जाने जाते डॉक्टर मनजीत सिंह और स्थानीय अनेकों समाजसेवियों ने इस अवसर पर आयोजन की तमाम तैयारियों का और शिविर संचालन का दायित्व से निरीक्षण और व्यवस्था  करवाई।

 डॉ मंजीत सिंह अपनी पूरी टीम और सरकारी स्टाफ के साथ अपने मुस्तैद  देखरेख में शिविर का संचालन शुरू किया गया। देखते ही देखते स्थानीय लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह बढ़ने से शिविर में लंबी-लंबी कतारें हो गई हैं खबर लिखे जाने तक अनेकों सीनियर सिटीजंस टीकाकरण का लाभ ले चुके हैं। और मास्क है जरूरी, समाजिक दूरी ना रहे अधूरी आदि का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया के फोटो जर्नलिस्ट ने पाया कि  आज इस शिविर की सबसे बड़ी बात कि पूरे समुदायिक केंद्र को नगर निगम की सक्रियता के चलते सेनीटाइज किया गया। जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना ने जोर  पकड़ा और देखते-देखते लोग घरों से निकलकर टीकाकरण के लिए शिविर में पहुंचे।

बलवीर वधावन एक सरकारी अधिकारी होने के साथ-साथ जाने-माने समाज सेवक भी हैं। उनकी अहम सक्रियता से यह शिविर सफलतापूर्वक अपने उद्देश्य को पाने की सम्मत बढ़ रहा है। शिविर  आयोजन की तैयारियों और शिविर  का इस वक्त सफलतापूर्वक जारी होने तक पूर्व मेयर देवेश मोदगिल और सेक्टर के अनेकों सीनियर सिटीजन जो समाज सेवा के प्रति समर्पित हैं शिविर संचालन की देखरेख के लिए उपस्थित हैं।

कोविड-19 उन्मूलन टीम स्थानीय शिविर में राम सुंदर यादव सरकारी कर्मचारी की समर्पित देखरेख में काम कर रही है और किसी को किसी तरह की भी परेशानी ना आए इस चीज का पूरी ईमानदारी से खयाल रखा जा रहा है इन्हीं सब सुविधाओं को देखते हुए स्थानीय लोग मौखिक तौर पर शिविर की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526867

+

Visitors