चंडीगढ़ :-१२ अप्रैल आरके विक्रम शर्मा /करण शर्मा प्रस्तुति:- कोविड-19 की सुनामी कहां कब किस पर अपना मौत रूपी तांडव नाच दे! 21वीं सदी की खोजें इसके आगे नतमस्तक हो चुकी हैं!अब सतर्कता और परहेज ही मुख्य सुरक्षा कवच हैं! चंडीगढ़ में 81.4 प्रतिशत आरटी पीसीआर टेस्ट हो रहे हैं। और चंडीगढ़ में 80 फ़ीसदी आरटीपीसी टेस्ट का लक्ष्य केंद्र सरकार के आदेश के महज 4 दिनों में ही पूरा कर लिया था! चंडीगढ़ की डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज अमनदीप कांग के मुताबिक सब्जी मंडियों, अनाज मंडियों व बस अड्डों, बड़े एजुकेशन इंस्टिट्यूटस और सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल वैन में टेस्टिंग जारी हैं। अब और आसान और अच्छे रिजल्ट्स आने से अग्रिम पंक्ति में जुटे हेल्थ वर्करों के चेहरे भी खिले हैं। चंडीगढ़ अब आरटीपीसी टेस्ट करने वाले 12 राज्यों में 70% से अधिक की टेस्ट रैंकिंग में शामिल होने का भी उपलब्धि लिए है। पंजाब में 76.0 प्रतिशत आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं। और अब पंजाब चंडीगढ़ से पिछड़ चुका है।उक्त टेस्ट से कोरोनावायरस के संक्रमण का सही रूप से पता चलता है। चंडीगढ़ की सभी ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले तमाम मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।रेपिड टेस्ट भी किए जा रहे हैं। कई जगह सिविल डिस्पेंसरी में क्रोना पॉजिटिव जांचने के लिए जो टेस्ट किए जा रहे हैं।उनकी रिपोर्ट चौथे दिन आने से लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है। सेक्टर 27 से सतीश सीनियर सिटीजन संजय व उनकी पत्नी निभा परिवार ने सेक्टर 22 डिस्पेंसरी में सोमवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव जांचने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट सोमवार को करवाया और उसकी रिपोर्ट के इंतजार में बेहद परेशान व्याकुल रहे । पर किसी भी जरिए से टेस्ट करवाने वाले पीड़ितों को रिपोर्ट की जानकारी उनके मोबाइल नंबर आदि पर बिल्कुल भी नहीं दी गई।ऐसा शहर में सैकड़ों प्रभावितों के साथ हो रहा है।
डॉक्टरों की समाज सेवकों की यहां तक भारतीय फौज के जवानों की पुलिस भर्ती पहने अफसरों और जवानों की धर्म समाजों की शास्त्र दोनों की सभी के हाथ जोड़कर निवेदन है कि मास्क जरूर पहने उचित दूरी का नियम पालन करें और इस बीमारी को हल्के में ना लें और जो लोग भीड़ में से या यात्रा करके आप के संपर्क में आते हैं उनसे मिलने से पहले हाथ सैनिटाइज करें मास्क पहनकर हमसे बात करें और उचित दूरी पर खड़े होकर उनसे वार्तालाप करें यही उनके लिए आपके लिए और परिवारों के लिए जरूरी और सुरक्षा कवच है।
पहले से ज्यादा*
*सतर्कता रखें*
*शहरों मे हॉस्पिटल में जगह नहीं है,*
*सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है!*
*सिर्फ और सिर्फ अपने आप को*
*बचाना ही एक मात्र उपाय है।*
*सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें:*
*01 कोई भी खाली पेट न रहे*
*02 उपवास न करें*
*03 रोज एक घंटा धूप लें*
*04 AC का प्रयोग न करें*
*05 गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें*
*06 सरसों का तेल नाक में लगाएं*
*07 घर में कपूर वह गूगल जलाएं*
*08 आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें*
*09 दालचीनी का प्रयोग करें*
*10 रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये*
*11 हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं*
*12 घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*
*13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं*
*14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं*
*15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।*
16 नींबू का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करे
*यदि आप Corona को हराना चाहते हो तो ये सब अपनाइए।
*दूध में हल्दी आपके शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाएगा।*
🙏🌷🙏जनहियाय।।