कुरुक्षेत्र : 25 मार्च ;आरके विक्रमा शर्मा ;— थाना ईस्माईलाबाद एरिया मे आर्मज एक्ट के तहत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 23-3-18 को थाना ईस्माईलाबाद के सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार , सिपाही प्रदीप , सिपाही अरविन्द की टीम गाँव ठसकाली से नलवी रोड पर ठसकाली के पास ला एण्ड आर्डर डयूटी के सम्बन्ध मे तैनात थे। इसी दौरान एक पंजाब नम्बर की इनोवा गाडी नलवी की तरफ से आती दिखाई दी जिसमे 4 सिख युवक बैठे थे। जिसको चैक किया गया तो उसमे से एक लोडिड 12 बोर की डबल बैरल राईफल तथा 15 जिन्दा कारतूस बरामद हुई। सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि गाडी मे ड्राईवर सीट के साथ वाली सीट पर सवार सुरेन्द्र सिहँ वासी सुबाना थाना अर्बन इस्टेट जालन्धर ने एक डबल बैरल गन अपने टांगो के बीच मे रखी हुई थी। गन को खोलकर चैक करने पर पाया कि गन की दोनो नलियो मे एक एक जिन्दा कारतूस भरा हुआ था। वहीं कार के ड्राईवर गुरलीन वासी सैक्टर 20 हाल निवासी शक्ति नगर डेरा बस्सी की तलाशी ली तो उसके कमीज की जेब से 3 जिन्दा रोन्द 12 बोर बरामद हुऐ। ड्राईवर से पीछे की सीट पर बैठे युवक गुरदीप वासी डेरा बस्सी की तलाशी से उसकी पैन्ट की जेब से 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुऐ वहीं दूसरी साईड मे बैठे युवक अमृत लाल की तलाशी लेने पर उसकी कमीज की जेब से 6 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुऐ। जो गाडी मे सवार आरोपियों से लाईसैंस बारे पूछताछ की गई तो पता चला कि उपरोक्त गन दिलावर सिहँ वासी मोगा पंजाब के नाम लाईसैंसी गन है। आरोपियो के खिलाफ थाना ईस्माईलाबाद मे आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो से एक लाईसैंसी गन , 15 कारतूस व उनकी इनोवा गाडी को कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपियो क पहचान सुरेन्द्र सिहँ वासी सुबाना थाना अर्बन इस्टेट जालन्धर , गुरलीन वासी सैक्टर 20 चण्डीगढ हाल.शक्ति नगर डेरा बस्सी , गुरदीप सिहँ व अमृत पाल वासीयानशान्ति नगर डेरा बस्सी जिला एस एस नगर पंजाब के रुप मे हुई है। मामला मे आरोपी गन धारक दिलावर सिहँ वासी मोगा की गिरफ्तारी बकाया है। चारो आरोपियो को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उनको न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।