चंडीगढ़:- 13 अप्रैल;- आरके विक्रमा शर्मा:– पंजाब स्टेट डियर 100 रुपए साप्ताहिक लॉटरी ने राजपुरा के ठेकेदार की तकदीर ही बदल डाली है। स्थानीय ठेकेदार टिंकू कुमार डेढ़ दशक से पंजाब स्टेट की लॉटरी टिकट जिसकी कीमत एक सौ रुपए होती है। खरीदने का आदी है। इसी आदत के चलते टिंकू कुमार ठेकेदार ने एक सौ रुपए की टिकट खरीदी थी। और उसकी खुशी का ठिकाना तब बिल्कुल ना रहा। जब उसे उसके परिचित से पता चला कि वह एक करोड़ की लॉटरी जीतने में सफल रहा है। ठेकेदार टिंकू कुमार के मुताबिक उसने खरीदी हुई टिकट और इनामी राशि पाने के लिए जरूरी कागजात पंजाब स्टेट लॉटरी विभाग में जमा करवा दिए हैं। पंजाब स्टेट लाटरी विभाग के अधिकारियों ने टिंकू कुमार ठेकेदार को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उसकी जीती हुई राशि सरकारी टैक्स कटौती के बाद उसके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। टिंकू कुमार ने इस राशि को कैसे खर्च करना है के बारे में स्थानीय अल्फा न्यूज इंडिया में संवाददाता को बताया कि सबसे पहले तो वह अपने बच्चों की बुनियादी पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देगा। और अपने बच्चों को बेहतरीन उच्च शिक्षा दिलाएगा। उसके बाद अपने ठेकेदारी के बिजनेस को भी और बढ़ाएगा। और यही नहीं, एक इंसान होने के नाते टिंकू कुमार ने कहा कि किसी बहुत ही जरूरतमंद की मदद करना भी उनका फर्ज है। टिंकू कुमार ने महज एक ₹100 की लॉटरी टिकट खरीदने के एवज में ₹ एक करोड़ की राशि जीतने पर भगवान का लाख-लाख शुक्रिया अदा किया है। टिंकू कुमार ने हमारे संवाददाता से कहा है कि मैं भगवान पर बहुत ज्यादा भरोसा करता हूं । इसीलिए पिछले डेढ़ दशक से लॉटरी की टिकट अबाध रूप से खरीदते ही आ रहे हैं। और इस बार भगवान ने उनकी फरियाद सुन कर उनकी झोली नोटों से ही भर दी है। ठेकेदार टिंकू कुमार ने बताया कि खुशी के मारे उनकी धर्मपत्नी उनसे चुहल बाजी करते हुए बोलती फिरती है कि पहले तो आप सिर्फ मेरे पति हैं। लेकिन अब तो आप एक करोड़पति भी है।