चंडीगढ़: 31 मार्च: अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति:–दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 10 रुपए कम होने के बाद 14.2 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 819 रुपये की जगह 809 रुपये में मिलेगा. मुंबई में भी यही रेट पड़ेगा. कोलकाता में 845.50 रुपये की जगह 835.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा, जबकि चेन्नई में 835 रुपये की जगह 825 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा. आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की कीमत इस लिंक (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) के जरिये चेक कर सकते हैं.कि इन उत्पादों की कीमत में गिरावट आएगी. पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के रेट में तीन बार गिरावट आ चुकी है.
अभी 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडियरी वाले गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 819 रुपए, कोलकाता में 845.50 रुपए, मुंबई में 819 रुपए और चेन्नई में 835 रुपए है. कीमत में कटौती के बाद एक अप्रैल से यह रेट घटकर दिल्ली में 809 रुपए, कोलकाता में 835.50 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए हो जाएगा. घरेलू गैस सिलेंडर पर घटाया गया ₹10 के बाद का रियायती मूल्य 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।।