अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिए आयरन लेडी अवॉर्ड्स-2

Loading

चंडीगढ़ :- 08 मार्च:– अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति:– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज स्थानीय डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल में आयोजित एक शानदार समारोह में “आयरन लेडी “ अवार्ड्स प्रदान किए ।

यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिये गये, जिन्होंने अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए एक जगह बनाई है। और अपने इन सार्थक प्रयासों से समाज के विभिन्न वर्गों को भी लाभ पहुंचाया है।

पुरस्कार देने का निर्णय लेने वाले निर्णायक मंडल में अतिरिक्त निदेशक सूचना और जनसंपर्क विभाग हरियाणा- वर्षा खंगवाल, एचसीएस, पुलिस ग्रीफ काउंसलर, पॉश अध्यक्ष और पैड वोमेन – रेणु माथुर, जीएम हयात होटल- मौलिना गुप्ता और WICCI अध्यक्ष – दीपिका बहरी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर समारोह में चार चांद लगा दिए।

इस अवसर पर बात करते हुए कार्यक्रम के आयोजक सिद्धार्थ प्रकाश, ऐ.जी.एम, डीऐलएफ, पावर एंड सर्विसेज लिमिटेड ने कहा कि डीऐलएफ आयरन लेडी अवार्ड – 2 पूर्णता निष्पक्ष रूप से आयोजित किये गए हैं। यह अवार्ड उन महिलाओ को उत्साहित करने का प्रयास है जिन्होंने बाधाओं को हराकर जीवन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ये अवार्ड्स दूसरे साल आयोजित किये गए हैं। हमारी चार सदस्यों की जूरी ने हर पहलुओं की समीक्षा की। और अवार्ड्स विजेता को अंतिम रूप दिया। आयरन लेडी अवार्ड्स 2 महिलाओ के लिए हमारा दायित्व है। इस अवसर पर, अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट और प्रेरक वक्ता जीनत कुमार बिश्नोई ने महिलाओ के समस्याओं पर प्रखर जानकारी दी।  मुख्य संरक्षक और निदेशक, माइंड्रिज कंसल्टिंग- मनजोत के.एस. गिल ने दुनिया भर में महिलाओं द्वारा सामना किए जा रहे मुद्दों के साथ उनके खिलाफ भारी बाधाओं के बावजूद अपनी अद्भुत सफलता की कहानी भी कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159080

+

Visitors