9 total views , 1 views today
- चंडीगढ़ :10 अप्रैल:- आर के विक्रमा शर्मा /करण शर्मा:– स्थानीय सेक्टर 20 स्थित सिविल डिस्पेंसरी में आज से वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन होने के चलते अब स्थानीय मरीजों को वैक्सीनेशन के लिए दूरदराज की दूसरी अन्य डिस्पेंसरी में नहीं जाना पड़ेगा!! कोरोनावायरस से पीड़ित संक्रमित होने की जांच के बाद टीकाकरण के लिए मरीजों को और स्वस्थ नागरिकों को यहां-वहां भटकना मजबूरी बनी हुई थी। लेकिन अब वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन हो जाने के बाद वैक्सीनेशन की सुविधा स्थानीय डिस्पेंसरी में उपलब्ध करवाई गई है। यह सर्वहितकारी जानकारी स्थानीय पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर राजेश गुप्ता बिट्टू जी ने उद्घाटन की औपचारिकता के बाद दी।।
सिविल डिस्पेंसरी 20 की जानी-मानी महिला डाक्टर व एसएमओ डॉ वंदना मोहन और मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जेपी बंसल एमबीबीएस एमडी भी इस अवसर पर अन्य स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।।
डॉ वंदना मोहन ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर डीएचएस डॉक्टर अमनदीप कंग के दिशा निर्देश अनुसार और डॉक्टर वीके नागपाल मेडिकल सुपरिटेंडेंट की अनुभवी देखरेख में काम करेगा।।