चंडीगढ़:- 9 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ एन के धीमान:– स्थानीय सेक्टर 26 में देश की अव्वल पुलिस में शुमार चंडीगढ़ पुलिस का परेड ग्राउंड आजकल अपनी दयनीय दशा के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। सेक्टर 26 स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में ओपन जिम स्थापित किया गया है। ताकि जवान अपने आप को तंदुरुस्त और फिट रखने के लिए नाना प्रकार के व्यायाम कर सकें। लेकिन इस जिम की आजकल दुर्दशा अपनी कहानी पर आंसू बहा रही है। और जीर्णोद्धार की पुकार करती है।
ओपन जिम में तो भूले से कोई जिन्न भी ना आना चाहे। बिल्कुल जर्जर दयनीय स्थिति में यह जिम जल्दी ही अपने रिपेयर और देखभाल को तरस रहा है। हालांकि इस पर कुछ ज्यादा बजट खर्च भी नहीं होगा। लेकिन इससे होने वाले लाभों से हजारों जवान और यहां रहने वाले पुलिस जवानों के परिवारों के बच्चे भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। उच्च अधिकारियों से मांग की जाती है कि इस ओर यथाशीघ्र यथा उचित ध्यान दिया जाए। और तमाम जिम की पूरी तरह से रिपेयर करके इस को दुरुस्त किया जाए। ताकि इसका लाभ यथावत बना रहे।।